रुड़की/देहरादून: ईद उल फितर का चांद नजर (Eid ul Fitr Moon Seen) आने के बाद से लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है. आज रमजान के 30 रोजे मुकम्मल होने पर ईद का चांद नजर आया गया है. जिसके बाद मंगलवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी. साथ ही नगर की कई अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, आज रमजान शरीफ के तीस रोजे मुकम्मल हो चुके है. रोजा इफ्तार के बाद सभी ने नमाज-ए-मगरिब अदा की और ईद का चांद दिखाई देने पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस बार ईद उल फितर का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा. वहीं, ईदगाह में नमाज मंगलवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर अदा की जाएगी. लोगों से मास्क लगाकर नमाज अदा करने की अपील की गई है. बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते ईद की नमाज ईदगाह में अदा नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःEid-ul-Fitr 2022: उत्तराखंड में सड़कों पर नहीं होगी नमाज, अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
मंगलवार को ईद के अवसर पर सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात डायवर्ट (Dehradun Traffic divert) किया गया है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. देहरादून में घंटाघर चौक, बिंदाल चौक, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाष नगर तिराहा, चंद्रबदनी चौक, मोथरोवाला और धर्मपुर चौक, बिंदाल ईदगाह, घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
- दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुऐ कैंट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वाहन राजपुर रोड न्यू कैंट रोड से होते हुए बल्लुपूर की ओर जा सकेंगे.
- किशन नगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट से कौलागढ़ होते हुए दिलाराम से बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रमणी मोड से वन्य जीवन संस्थान की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जहां से उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जाएगा.
- आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेंटटाउन होते हुए बाया सुभाषनगर से दिल्ली और सहारनपुर की ओर भेजा जाएगा.
सभी प्रकार के भारी वाहन सेट टैक्स और आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिए जाएंगे. रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन (ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जाएगा. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि यातायात डायवर्ट ईद शुरू होने से समाप्ति तक किया जाएगा. ईद की समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा.