उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सादगी से मनाई जा रही ईद, सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे ख्याल - मसूरी न्यूज

उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में ईद-उल-फितर का त्यौहार सादगी के साथ मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों में चंद लोगों ने ही नमाज अदा की. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी ईद सादगी से मनाई जा रही है.

मसूरी
मसूरी

By

Published : May 25, 2020, 2:13 PM IST

मसूरी:लॉकडाउन के बीच मसूरी में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में कुछ ही लोगों ने नमाज अदा की. ज्यादातर लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा की.

ईद-उल-फितर में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कहीं पर भी भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. मसूरी में लोगों ने उलेमाओं की अपील के तहत शारीरिक दूरी का पालन कर ईद मनाई. सोशल मीडिया पर ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.

पढ़ें-पूरे देश में आज मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों के बाहर पहले ही पुलिस तैनात कर दी गई थी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सभी प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. सीएम ने कहा कि ''मैं आप सभी से अपील करता हूं कि घर पर रहकर ही इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा अनुपालन करें और कोरोना की वैश्विक महामारी को हराने में अपना योगदान दें.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details