मसूरी:लॉकडाउन के बीच मसूरी में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में कुछ ही लोगों ने नमाज अदा की. ज्यादातर लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा की.
ईद-उल-फितर में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कहीं पर भी भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. मसूरी में लोगों ने उलेमाओं की अपील के तहत शारीरिक दूरी का पालन कर ईद मनाई. सोशल मीडिया पर ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.