मसूरी: माल रोड को व्यवस्थित और नो व्हीकल फ्री जोन बनाए जाने को लेकर एसडीएम मसूरी ने सभी स्टेकहोल्डर और प्रतिबंधित समय पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का विरोध करने वाले लोगों के साथ बैठक की. एसडीएम मसूरी डाक्टर दीपक सैनी ने तय किया कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक माल रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. उन्होने कहा माल रोड को सुंदर, व्यवस्थित और व्हीकल फ्री जोन बनाया जाना है. जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने निर्देश भी दिए हैं.
एसडीएम मसूरी डाक्टर दीपक सैनी ने कहा माल रोड को लेकर नगर पालिका के बायलॉज में भी संशोधन किया जाएगा. 29 फरवरी तक स्थानीय लोग जिनके घर माल रोड के अंदर हैं उनको एक बार माल रोड पर प्रवेश करने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया सभी माल रोड के अंदर रहने वाले लोगों के पास कितने वाहन हैं उसकी सूची नायब तहसीलदार द्वारा बनाई जाएगी. स्थानीय लोगों के एक वाहन को माल रोड में एक बार अंदर आने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा मसूरी पर्यटकों पर निर्भर है. ऐसे में पर्यटकों को बेहतर सुविधा और माल रोड को व्यवस्थित करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है.