देहरादून:जिला प्रशासन के तय किए गए रूट प्लान के खिलाफ आंदोलनरत ई-रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस रूट प्लान का जमकर विरोध किया. इस दौरान मौके पर आंदोलनरत ई-रिक्शा चालक रवि फुकेला ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए उसे रोक दिया.
दरअसल, सरकार से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान रवि नाम के युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. लोगों ने बमुश्किल से बीच बचाव करते हुए उसे शांत किया.