ऋषिकेश: ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर नगर की सड़कों पर चल रही महापौर की गाड़ी की खबर को बीते रोज ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर का 24 घंटे के भीतर असर देखने को मिला है. जिसके बाद वाहन स्वामी ने शनिवार को नियमों का पालन करते हुए महापौर के वाहन पर पीला नंबर प्लेट लगा दिया है.
दरअसल नगर निगम की महापौर यूके14टीए 0707 नंबर के वाहन से आवाजाही कर रहीं थी. इस वाहन का रजिस्ट्रेशन कमर्शियल व्हीकल के रूप में हुआ था. जबकि पिछले 6 महीने से गाड़ी प्राइवेट नंबर लगाकर चलाई जा रही थी.