उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV Bharat पर खबर दिखाए जाने के बाद जागीं ऋषिकेश मेयर, 24 घंटे में बदलवाई गाड़ी की नंबर प्लेट - Commercial Vehicles

ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद ऋषिकेश नगर निगम की मेयर जाग गईं हैं. अब उन्होंने अपने गाड़ी की नबर प्लेट नियमानुसार बदलवा ली है.

ईटीवी भारत की खबर का असर 24 घंटे में बदला गया निगम महापौर की गाड़ी का नंबर.

By

Published : Sep 7, 2019, 5:38 PM IST

ऋषिकेश: ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर नगर की सड़कों पर चल रही महापौर की गाड़ी की खबर को बीते रोज ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर का 24 घंटे के भीतर असर देखने को मिला है. जिसके बाद वाहन स्वामी ने शनिवार को नियमों का पालन करते हुए महापौर के वाहन पर पीला नंबर प्लेट लगा दिया है.

दरअसल नगर निगम की महापौर यूके14टीए 0707 नंबर के वाहन से आवाजाही कर रहीं थी. इस वाहन का रजिस्ट्रेशन कमर्शियल व्हीकल के रूप में हुआ था. जबकि पिछले 6 महीने से गाड़ी प्राइवेट नंबर लगाकर चलाई जा रही थी.

24 घंटे के भीतर ईटीवी भारत की खबर का असर.

ये भी पढ़े:प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान

वहीं अब ईटीवी भारत द्वारा मामला सामने लाए जाने के बाद वाहन स्वामी ने 24 घंटे के भीतर कमर्शियल व्हीकल के नियमों का पालन करते हुए महापौर के वाहन पर पीला नंबर प्लेट लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details