देहरादून: पिछले चार सालों से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट की मेंटेनेंस कार्य देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल ने एक जनवरी से रखरखाव का समस्त कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है. दरअसल, ईईएसएल का आस्था इलेक्ट्रिकल से देहरादून में एलईडी लाइट को स्थापित करने और उनके रखरखाव का अनुबंध हुआ था. जिसके एवज में ईईएसएल को आस्था इलेक्ट्रिकल को भुगतान किया जाना था, लेकिन पिछले दो वर्षों से ईईएसएल ने एलईडी लाइट मेंटेनेंस का आस्था इलेक्ट्रिकल को पांच करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते अब आस्था इलेक्ट्रिकल ने कार्य ठप करने की चेतावनी दी है.
जब से राजधानी देहरादून में ईईएसएल ने एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू किया है तभी से ईईएसएल सवालों के घेरे में है. इसी को लेकर नगर निगम की ओर से कई बार ईईएसएल को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी गयी है. अब ईईएसएल का जिस आस्था इलेक्ट्रिकल से मेंटेनेंस का अनुबंध हुआ है, उसके साथ भी भुगतान को लेकर तकरार हो गया है. आस्था इलेक्ट्रिकल के एमडी कमल मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा एलईडी लाइट का समस्त कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, लेकिन ईईएसएल के स्टेट हेड राहुल सिंह उनके भुगतान को लेकर सही रूप से जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें-गंगोत्री सीट से दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी ने की दावेदारी, जानिए विधानसभा सीट का इतिहास