कटनी ( मध्य प्रदेश): जिले के बड़वारा विकास खण्ड के प्राथमिक शाला लोहरवारा के एक शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज हुआ है. स्कूल पहुंचने वाली छात्राओं के हर रोज शिक्षक राजा भैया सोनी पांव धोते हैं.
छात्राओं के पैर धोने वाले शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में हुआ दर्ज - Save Beti-Beti Padhao Campaign
कटनी जिले के बड़वारा विकास खण्ड के प्राथमिक शाला लोहरवारा के एक शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज किया गया है. स्कूल पहुंचने वाली छात्राओं का हर रोज शिक्षक राजा भैया सोनी पांव धोते हैं.
पढ़ें-हरियाणा में अनोखी शादी : डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने लिए सात फेरे
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए कटनी जिले के बड़वारा विकास खण्ड के प्राथमिक शाला लोहरवारा में पदस्थ शिक्षक राजा भैया सोनी स्कूल में आने वाली हर छात्रा के पैर धोकर सम्मान करते हैं. जब इस बात की जानकारी इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड के सदस्यों को मिली, तो वह मामले की जानकारी एकत्रित करने लगे, आखिरकार राजा भैया सोनी का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया. सोनी का कहना है कि इस दुनिया हर महिला का सम्मान करना चाहिए और देश की तमाम लड़कियों को जाति- धर्म के बंधनों से मुक्त करके इन्हें इनके हक मिलने चाहिए.