देहरादून: कोरोना वायरस के चलते स्कूलें बंद हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्कूली छात्रों को मिड-डे-मील योजना के तहत 38 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई है. जिसकी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सराहना की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वारा की गई इस सराहना को अधिकारियों के मनोबल को ऊंचा करने वाला बताया है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से मिड-डे-मील योजना की अच्छी व्यवस्था की गई. पूरे पारदर्शी तरीके से मिड-डे-मील योजना के तहत पैसा छात्रों के खातों में भेजा गया है. वहीं, राज्य सरकार के फैसला की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तारीफ की है.