देहरादून: देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने ना सिर्फ हाहाकार मचा रखा है, बल्कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान देश के छोटे व्यापारियों के व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है. वहीं, लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा हो गया है. इसे देखते हुए सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालकों को आदेश किया है कि वह फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव ना बनाएं.
वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि देश में फैले कोरोना वायरस के चलते तमाम लोग राष्ट्रहित में सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को चाहिए कि जो अभिभावक समय से फीस जमा नहीं कर पाए हैं. उन अभिभावक पर फीस जमा करने के लिए दबाव ना डालें. यही नहीं प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के संचालकों से निवेदन किया कि राष्ट्रहित में अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का दबाव ना बनाया जाए. क्योंकि इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ना जरूरी है.