उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री की 'क्लास', छात्रों को तनाव मुक्त परीक्षा के दिये टिप्स - परीक्षा पे चर्चा

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए सरकारी स्कूल के बच्चों से वर्चुअल क्लास के जरिए बात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें तनाव मुक्त परीक्षा देने के टिप्स दिए.

education
शिक्षा मंत्री ने बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा देने का टिप्स दिया

By

Published : Feb 27, 2020, 6:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने को है. परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने वर्चुअल क्लास के जरिए प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया. स्टूडेंट्स ने शिक्षा मंत्री के समाने परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं को रखा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रेरणादायक बातें सुनाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया.

शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स को दिए टिप्स.

वर्चुअल क्लास के जरिए प्रदेश भर के बच्चों को ऑनलाइन जानकारियां देते हुए शिक्षा मंत्री ने तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपने लक्ष्य के साथ शिक्षा को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे खुद भी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और विद्यालय शिक्षा की व्यवस्था से ही निकले हैं. ऐसे में वह जानते हैं कि इस स्थिति में बच्चों की मनोदशा क्या होती है और इसी को समझते हुए बच्चों को प्रेरणा देने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें:लालटेन यात्रा पर सीएम ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस हरीश को ढूंढ रही है

प्रधानमंत्री मोदी भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा देने की अपील कर चुके हैं और अब शिक्षा मंत्री ने भी उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों को संदेश देकर उनके परीक्षा परिणामों को बेहतर करने के प्रयास किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details