ऋषिकेश: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ऋषिकेश में शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए उत्तराखंड को नीति आयोग ने देश मे चौथा स्थान दिया है और यह राज्य के लिए गर्व की बात है. जिसमें शिक्षकों की भूमिका काफी अहम है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आगामी वर्ष में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान प्राप्त करें. इसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता को और सुधारने के प्रयास करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें भी हौसला अफजाई करने का काम किया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित, पढ़ें-CM धामी पहुंचे हरिद्वार, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात
दरअसल, ऋषिकेश में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिरकत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.
समाज को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ मार्ग पर चलाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. इसलिए सरकार भी शिक्षकों को हर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी है. उन्होंने उत्तराखंड की शिक्षा की गुणवत्ता को देश में प्रथम स्थान लाने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने वर्तमान समय में चौथा नंबर हासिल कराने के लिए शिक्षकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी.