उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर दिया जोर

उत्तराखंड राज्य में दो नवंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोल दिए गए है. कोरोना महामारी के बाद खोले गए स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

dehradun
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

By

Published : Nov 5, 2020, 3:53 PM IST

देहरादून: प्रदेश में दो नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. हालांकि स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है. वहीं, कोरोना महामारी के बाद खोले गए स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश के सभी आदर्श विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अध्यापकों की कमी न हो इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए. हालांकि कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए ही स्कूल खुले गए हैं. कोरोना के बाद खुले स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों, आदर्श विद्यालयों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के संचालन, व्यवस्थाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

पढ़ें:कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर उठाए सवाल

ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही अन्य क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. जिसे देखते हुए अभी से ही उन स्कूलों की व्यवस्थाओं के साथ ही स्कूलों में टीचरों की कमी न हो इस पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएलएड प्रशिक्षुओं की भर्ती किया जाए. साथ ही विभागीय अधिकारियों को संबंधित न्यायिक परामर्श लेकर शीघ्र ही प्राथमिक भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. गौर हो कि बीते दिन डीएलएड प्रशिक्षु ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनसे विज्ञप्ति जारी करने का अनुरोध किया था. हालांकि उस दौरान शिक्षा मंत्री ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को आगामी दो-तीन दिनों में विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details