देहरादून: प्रदेश में दो नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. हालांकि स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है. वहीं, कोरोना महामारी के बाद खोले गए स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश के सभी आदर्श विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अध्यापकों की कमी न हो इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए. हालांकि कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए ही स्कूल खुले गए हैं. कोरोना के बाद खुले स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों, आदर्श विद्यालयों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के संचालन, व्यवस्थाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.