उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: नियमों के विरुद्ध शिक्षकों के प्रमोशन पर सख्त शिक्षा मंत्री, दिये कार्रवाई के निर्देश

179 शिक्षकों के प्रमोशन में वरिष्ठता को दरकिनार कर दिये गये प्रमोशन के मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

education-minister-has-given-strict-action-in-the-matter-of-promotion-of-teachers-against-the-rules
नियमों के विरुद्ध शिक्षकों के प्रमोशन मामले पर सख्त हुए शिक्षा मंत्री

By

Published : Oct 1, 2020, 5:57 PM IST

देहरादून: शिक्षकों के नियमों के विरुद्ध प्रमोशन मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा ये मामला उनके संज्ञान में है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि हरिद्वार में शिक्षकों के नियम विरुद्ध प्रमोशन के मामले में शिक्षा निदेशालय से शिकायत की गई थी. इसके बाद इस मामले में 3 सदस्य कमेटी का गठन भी किया गया है. कमेटी को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट निदेशालय को सौंपने के भी निर्देश दिए गए हैं.

शिक्षामंत्री ने दिये कार्रवाई के आदेश.

पढ़ें-उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण

आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य में कुल 179 शिक्षकों के प्रमोशन में वरिष्ठता को दरकिनार कर जूनियर शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया है. जिससे वरिष्ठ शिक्षक इस प्रमोशन के लाभ से वंचित रह गए है. साथ ही इसमें सुगम-दुर्गम के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. वैसे तो इस मामले में पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही हुई है, लेकिन अब जांच कमेटी के गठन के जरिए पूरी स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति

इस मामले में जहां जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अब इसमें सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को मामले में गंभीरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details