देहरादून:शिक्षा व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए इसी शैक्षिक सत्र में नई शिक्षा नीति को प्रदेश भर में लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं.अधिकारियों को नई शिक्षा नीति के लिए एक सप्ताह के भीतर ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपने को कहा है. जिससे जल्द ही नई शिक्षा नीति को लागू किया जा सके.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि प्रथम चरण में प्री-प्राइमरी सहित बाल वाटिका और उच्च शिक्षा के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर में नई शिक्षा नीति को लागू किया जा सके. इसके लिए आवश्यक है कि जल्द ही ड्राफ्ट को तैयार किया जाए. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने कैंप कार्यालय में शासन और निदेशालय स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में जल्द ही शैक्षणिक कैलेंडर जारी किए जाएं, जिससे सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों को समय से पूरा किया जा सके. वहीं इसके समय से जारी होने से छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा.