देहरादून: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अब प्रदेश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद व गीता को शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के परीक्षा पर्व-4 कार्यक्रम में कहा कि भविष्य में विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद सहित गीता को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही विभाग की ओर से आम लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे. मंत्री का कहना है कि आम लोगों की राय मिलने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Uttarakhand Child Rights Protection Commission) की ओर से दून विश्वविद्यालय सभागार में परीक्षा पर्व-4 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि, किसी भी परीक्षा से पहले बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श देना बहुत आवश्यक है. इसके लिए ये बहुत आवश्यक है कि अभिभावक भी इसमें अहम भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 1.21 लाख स्टूडेंट ने लिया एडमिशन, शिक्षा विभाग की मुहिम लाई रंग