उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन ऑफिसर नेगी को किया गया निलंबित - सुरेंद्र पाल सिंह नेगी निलबिंत

सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेंद्र पाल सिंह नेगी के खिलाफ विभागिय जांच बैठाई गई है. नेगी इस दौरान जांच को प्रभावित न कर सकेंस इसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 1, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 10:27 PM IST

देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन ऑफिसर सुरेंद्र पाल सिंह नेगी को उनके मूल विभाग पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के सहायक अभियंता पद से निलंबित कर दिया गया है. नेगी पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन ऑफिसर बनने से पहले विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) नहीं लिया और न ही उन्होंने विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं, ये आचरण कर्मचारी सेवा नियमावली के विरुद्ध है.

सुरेंद्र पाल सिंह नेगी के खिलाफ कार्रवाई

वहीं, इसके अलावा नेगी पर 10.7.2020 को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के उत्तरकाशी भ्रणम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और प्राथमिक अधिकारी के साथ अभद्रता और धमकी देने का आरोप है.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री पैदल ही पहुंच गए पुरोला के सेब बागान देखने !

इस दोनों आरोपो को लेकर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेंद्र पाल सिंह नेगी के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई है. वहीं, नेगी इस दौरान जांच को प्रभावित न कर सकें, इसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details