उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री ने ली वर्चुअल बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदेश में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त चल रहे पदों को लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा वर्चुअल बैठक की गई. बैठक में रिक्त पदों को भरने के लिए काउंसलिंग किए जाने का ऐलान किया गया.

Education Minister Arvind Pandey
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Jan 5, 2021, 12:39 PM IST

देहरादून:शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की ओर से अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई. जिसमें सभी जनपदों से विचार-विमर्श कर 15 से 25 फरवरी की अवधि में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरने के लिए काउंसलिंग किए जाने का ऐलान किया गया.

वहीं, बैठक में मंत्री अरविंद पांडेय की ओर से यह भी साफ किया गया कि काउंसलिंग की तिथि सभी जनपदों के लिए एक ही दिन निर्धारित की जाएगी. साथी 28 फरवरी 2021 तक विज्ञप्ति के सापेक्ष चयन की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी.

पढ़ें-हल्द्वानी: आबकारी विभाग ने 9 शराब की दुकानों का लाइसेंस किया रद्द

इसके साथ ही प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए कितने पद रिक्त हैं, इस बात का सही आकलन करने के लिए आगामी शैक्षिक सत्र में होने वाले सेवानिवृत्तियों को सम्मिलित करते हुए अधिकारियों को रिक्तियां प्रकाशित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए.

बैठक में गेस्ट टीचरों को उनके गृह जनपद में तैनाती दिए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई. जिसके तहत 2015 से 2018 की अवधि में गृह जनपद में कार्यरत गेस्ट टीचर के संबंध में शासन से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जनपदों में पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में गृह जनपद में तैनाती प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details