देहरादून: प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami)की पहली कैबिनेट बैठक(cabinet meeting) हुई. इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. इसके तहत एक बड़ा निर्णय प्रदेश के 4300 अतिथि शिक्षकों(guest teacher) के पक्ष में भी किया गया है. इसके तहत प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के वेतन को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई है.
गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी से जुड़ा यह मामला कोरोनाकाल में पिछले एक साल से ज्यादा समय से लटका हुआ था. अब प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही अतिथि शिक्षकों की वेतन बढ़ोत्तरी पर मुहर लगाई गई है. इस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल