देहरादून: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल संदीप थापा को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नमन किया है. उन्होंने कहा कि शहीद संदीप थापा की शहादत उनके परिवार के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है.
शहीद संदीप को शिक्षा मंत्री ने किया नमन मंत्री पांडे ने कहा कि उनकी शहादत को पूरा देश और प्रदेश नमन कर रहा है. दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद थापा के इस बलिदान को हर किसी ने नमन किया है. संदीप थापा का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इस दु:ख की घड़ी में पूरा प्रदेश संदीप थापा के परिवार के साथ खड़ा है.
पढ़ें- देहरादून: पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद संदीप थापा का अंतिम संस्कार
बता दें कि संदीप थापा 3/5 गोरखा राइफल में लांसनायक के पद पर तैनात थे. शनिवार को नौशेरा सेक्टर में शनिवार सुबह 6:30 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इस गोलीबारी में भारतीय सेना के लांसनायक संदीप थापा घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वो शहीद हो गए थे. रविवार को उनका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित उनके आवास लाया गया था. यहां प्रेमनगर स्थित घाट उनका अंतिम संस्कार किया गया था.