उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बयान, कहा- बिना स्पष्ट गाइडलाइन के नहीं खुलेंगे स्कूल - शिक्षा न्यूज उत्तराखंड

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने साफ किया है कि बच्चों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है. जल्दबाजी में सरकार को कोई निर्णय नहीं लेगी.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

By

Published : Sep 1, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 6:52 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान जहां केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं तो वहीं, कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों को थोड़ी राहत भी दी है. 21 सितंबर के बाद 9वीं से 12वीं तक के छात्र अभिभावकों से अनुमति लेकर स्कूल जा सकते हैं. वहीं, 50 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी काम के लिए बुलाया जा सकता है.

बिना स्पष्ट गाइडलाइन के नहीं खुलेंगे स्कूल.

उत्तराखंड में स्कूल खोलने के लेकर सरकार ने क्या निर्णय लिया है. इस पर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है उसी के अनुरूप स्कूल खोले जाएंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड: कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने का रास्ता साफ, सितंबर अंत तक होगा प्रमोशन

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जबतक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता है, तबतक प्रदेश में स्कूलों को नहीं खोला जाएगा. सामूहिक रूप से बच्चों को पढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं हो जाती है तबतक स्कूलों को खोलना मुश्किल है. क्योंकि, बच्चों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में सरकार जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगी.

Last Updated : Sep 1, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details