उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः गेस्ट टीचरों के लिए जल्द जारी होगा बढ़े मानदेय का शासनादेश - गेस्ट टीचरों के मानदेय में वृद्धि का शासनादेश

उत्तराखंड के गेस्ट टीचरों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि गेस्ट टीचरों के मानदेय में वृद्धि के लिए शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 24, 2021, 4:31 PM IST

देहरादूनः धामी सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की घोषणा के बाद शासनादेश का इंतजार कर रहे गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जल्द ही शासन की तरफ से शासनादेश जारी होने वाला है.

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद संभालते ही पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ी घोषणा की थी. सीएम धामी ने अपने पहले फैसले में प्रदेश के 4 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाते हुए 15 हजार से 25 हजार करने का ऐलान किया था. धामी सरकार के इस फैसले पर 4 जुलाई 2021 को हुई कैबिनेट बैठक में मोहर लगाई गई, जिसके बाद प्रदेशभर में सरकार द्वारा इसका प्रचार-प्रसार भी किया गया. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इस मामले पर अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ.

जल्द जारी होगा बढ़े मानदेय का शासनादेशः अरविंद पांडे

ये भी पढ़ेंःमॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, धामी सरकार ने पेश किए ये विधेयक

वहीं, जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से ईटीवी भारत ने इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही गेस्ट टीचरों को यह अच्छी खबर मिलेगी. कुछ दिनों में ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details