उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर प्रदेश में भी 30% कम होगा NCERT का पाठ्यक्रम - Education Minister Arvind Pandey

प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. मंत्री अरविंद पांडे ने एनसीईआरटी के साथ ही अन्य पुस्तकों के पाठ्यक्रमों को 30% कम करने का आदेश जारी कर दिया है.

etv bharat
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Sep 18, 2020, 6:48 PM IST

देहरादून:स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एनसीईआरटी के साथ ही अन्य पुस्तकों के पाठ्यक्रमों को 30% कम करने का आदेश जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फैसला केंद्र सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के तहत लिया गया है. इस फैसले से बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर कम हो सकेगा साथ ही शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाना आसान होगा.

ये भी पढ़ें :साढ़े तीन साल पूरे होने पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, जनता से किए 85% वादे किए पूरे

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बात पर भी जोर दिया गया है कि पाठ्यक्रम से उन अध्याय को ही निकाला जाए, जो अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. लिहाजा, पाठ्यक्रम से जुड़े सभी अध्यायों का अध्ययन करने के बाद ही अधिकारी इस बात पर निर्णय लें कि उन अध्याय को ही पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. जो बच्चों के भविष्य में भी काम आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details