देहरादून: कोरोना काल में सीबीएसई बोर्ड के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया था. ऐसे में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिभाग किया है. जिसमें मुख्य रूप से देश के समस्त प्रदेशों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.
12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, मंत्री अरविंद पांडे की बैठक कल - uttarakhand 12th board exam
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 24 मई को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें:गढ़वाल केंद्रीय विवि ने सभी कॉलेजों को ऑनलाइन अंक भेजने के दिए निर्देश
वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 24 मई को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ बात सीबीएसई बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो परीक्षाओं के संबंध में केंद्र सरकार के निर्णयानुसार दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे.