देहरादून: वैश्विक महामारी कोराना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अवैध फीस वसूली पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की.
कोरोना महामारी के दौरान भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अवैध वसूली की घटनाएं सामने आने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गहरी नाराजगी जाहिर की. यही नहीं ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने तक के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है. ऐसे मे सरकार की मंशा आम आदमी को राहत देने की है. उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट विद्यालयों द्वारा अभिभावको से अवैध फीस लेने का दबाव बना रहे है. इस दौरान उन्होने कहा कि अवैध फीस लेने वाले विद्यालयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए सरकार का काम सराहनीय: मुन्ना सिंह चौहान