देहरादून:कोरोना काल में भले ही स्कूल बंद हों, लेकिन ऑनलाइन क्लास के जरिये कुछ जगहों पर बच्चों की पढ़ाई जारी है. हालांकि ऐसे सैकड़ों छात्र हैं जो ऑनलाइन क्लास से भी महरूम हैं. इनके लिए शिक्षा विभाग के पास भी कोई प्लान नहीं है. तभी तो सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अब ऐसे बच्चों को घर पर ही पढ़ने की सलाह दी है.
स्कूलों के बंद होने के चलते नई कक्षा में प्रवेश पूरी तरह बंद है. खासकर सरकारी स्कूलों में तो प्रवेश प्रक्रिया को रोक दिया गया है. लेकिन चिंता की बात उन छात्रों के लिए है जो प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांच में अध्ययनरत थे. दरअसल, सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 के छात्रों को नए स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उनके ऑनलाइन पढ़ने की कोई संभावना नहीं है, न ही वे नए स्कूल में एडमिशन होने तक कक्षा 6 के किसी ग्रुप में जुड़कर शिक्षक द्वारा सिलेबस तैयारी का फायदा ले सकते हैं.