उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देने ऋषिकेश पहुंचे शिक्षा मंत्री - Education Minister arvind pandey in rishikesh

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देने ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.

education-minister arvind pandey
शिक्षा मंत्री ने दी शहीद को श्रद्धांजलि.

By

Published : Nov 16, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 2:23 PM IST

ऋषिकेश:सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जम्मू कश्मीर में शहीद हुए राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देने ऋषिकेश पहुंचे. ऋषिकेश पहुंचे शिक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

शिक्षा मंत्री ने दी शहीद को श्रद्धांजलि.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान का नामोनिशान इस दुनिया से मिटा देंगे. पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से देश ने एक और जांबाज बेटा राकेश डोभाल को खो दिया है.आज शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गंगानगर से निकलकर पूर्णानंद घाट पहुंची, जहां शिक्षा मंत्री शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

यह भी पढे़ं-गोविंद के रिवॉल्वर का लाइसेंस होगा निरस्त, सफाई करते समय घायल हुई थी पत्नी

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की. साथ ही कहा कि वह परिवार की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे. बता दें कि बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के कारण शहीद हो गए थे.

Last Updated : Nov 16, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details