ऋषिकेश:सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जम्मू कश्मीर में शहीद हुए राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देने ऋषिकेश पहुंचे. ऋषिकेश पहुंचे शिक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान का नामोनिशान इस दुनिया से मिटा देंगे. पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से देश ने एक और जांबाज बेटा राकेश डोभाल को खो दिया है.आज शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गंगानगर से निकलकर पूर्णानंद घाट पहुंची, जहां शिक्षा मंत्री शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.