उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे राजकीय अटल आदर्श विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जताई चिंता - माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर (Director of Secondary Education RK Kunwar) की ओर से अपर निदेशक शिक्षा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल और सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि CBSE के विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राजकीय अटल आदर्श विद्यालयों की कमजोर कार्यशैली के कारण CBSE के क्रियाकलापों में संघटित होने में कठिनाई आ रही है. साथ ही यह स्थिति बेहद खेदजनक है.

cbse school
राजकीय अटल आदर्श विद्यालय

By

Published : Apr 20, 2022, 3:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दो वर्ष पूर्व सरकारी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए और अंग्रेजी शिक्षा को सरकारी विद्यालयों में शुरू करने के लिए राजकीय अटल आदर्श विद्यालयों (Government Atal Adarsh ​​Vidyalaya) की सरंचना की गई थी. करीब 188 सरकारी विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध किया गया था. लेकिन दो वर्ष बाद भी यह राजकीय अटल आदर्श विद्यालय CBSE की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. यह विद्यालय CBSE की कार्यप्रणाली के अनुरूप कार्यशैली नहीं बना पाए रहे हैं. इसका खुलासा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के उस पत्र में हुआ है, जो कि निदेशक ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल कुमाऊं और सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजा है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर (Director of Secondary Education RK Kunwar) की ओर से अपर निदेशक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल और सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि CBSE के विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राजकीय अटल आदर्श विद्यालयों की कमजोर कार्यशैली के कारण CBSE के क्रियाकलापों में संघटित होने में कठनाई आ रही है. साथ ही यह स्थिति बेहद खेदजनक है. वहीं, परीक्षा पर चर्चा 2022 में इन स्कूलों की सहभागिता भी आशा के अनुरूप नहीं थी. वहीं, अब आगामी 26 अप्रैल 2022 से होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के सफल संचालन में CBSE के नियमों के अनुसार कार्य किया जाए. जिससे कि अटल आदर्श विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके.
पढ़ें-हेमकुंड आस्था पथ पर हिमनद का वीडियो आया सामने, पानी की तरह बही बर्फ

वहीं, दूसरी ओर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मासिक परीक्षा का वार्षिक पंचांग जारी कर दिया गया है और सभी स्कूलों से ब्लू प्रिंट मांगा गया है. मासिक परीक्षा के वार्षिक पंचांग के अनुसार अप्रैल माह में 27 अप्रैल और 28 अप्रैल, मई माह में 23 व 24 मई, जून माह में 28 व 29 जून सहित जुलाई माह में 27 व 28 मई, अगस्त माह में 29 और 30 अगस्त, सितंबर माह में 27 व 28 सितंबर को मासिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अक्टूबर माह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ ही नवम्बर माह में 28 व 29 नवम्बर, दिसम्बर माह में 22 व 23 दिसम्बर और जनवरी माह 2023 में 27 व 28 जनवरी और फरवरी माह में 27 और 28 फरवरी को मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, मार्च 2023 में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details