देहरादून: शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी प्रधानाध्यापक पद की प्रमोशन सूची पर सोशल मीडिया में सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रमोशन लिस्ट में ऐसे शिक्षकों के नाम शामिल होने का दावा किया जा रहा है, जिनका देहांत हो चुका है. वहीं, सूची में कई ऐसे शिक्षकों का नाम शामिल होने की भी बात हो रही है, जो पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
ऐसे में प्रमोशन सूची में त्रुटि को लेकर ईटीवी भारत ने शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से बात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने दावा किया कि यदि प्रमोशन सूची में किसी ऐसे शिक्षक का नाम है, जिसका देहांत हो चुका है या फिर सेवानिवृत्त हो चुके हैं तो निदेशालय को ऐसे शिक्षकों का सीधे नाम बताया जाए. सोशल मीडिया पर विभाग की छवि खराब करने के लिए बिना किसी प्रमाण के इस तरह के दावे करना सरासर गलत है.