उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः शिक्षा विभाग ने गुपचुप तरीके से कर दिया शिक्षिका का तबादला, होगी जांच

शिक्षा विभाग एक शिक्षिका का नियमों के विरुद्ध तबादला करने पर फिर चर्चाओं में आग गया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.

DEHRADUN
देहरादून

By

Published : May 30, 2021, 12:33 PM IST

Updated : May 30, 2021, 3:48 PM IST

देहरादूनःअक्सर विभागीय कर्मचारियों और शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाले शिक्षा विभाग का गजब का कारनामा सामने आया है. दरअसल कोरोनाकाल में तबादला सत्र शून्य घोषित होने के बाद भी शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका का तबादला गुपुचुप तरीके से पिथौरागढ़ से डायट ऊधमसिंह नगर में कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

कॉपी.

शिक्षा विभाग में इन दिनों प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में तैनात भौतिक विज्ञान की शिक्षिका का तबादला और प्रतिनियुक्ति का मामला गरमाया हुआ है. जिसका आदेश विभाग के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा की ओर से बीती 19 अप्रैल को जारी किया गया था. बता दें कि प्रियंका कोश्यारी अब तक पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद पर तैनात थी. जिन्हें सभी नियमों के विरुद्ध उधमसिंह नगर में प्रतिनियुक्ति एवं सेवा स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं इसकी भनक प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक को नहीं लगी.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल HC से अल्मोड़ा सिविल जज को मिली राहत, जानें पूरा मामला

वहीं जब इस पूरे प्रकरण पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से सवाल किया गया. तो उनका कहना है कि किसी भी तरह की ट्रांसफर, पोस्टिंग, अटैचमेंट नियमों को ताक पर रखकर न किया जाए. प्रवक्ता प्रियंका कोश्यारी की प्रतिनियुक्ति और सेवा स्थानांतरण का मामला संज्ञान में आया है. उसकी विभागीय उच्चाधिकारियों के माध्यम से जांच की जाएगी.

Last Updated : May 30, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details