देहरादून: उत्तराखंड में अब सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. राज्य में होम क्वारंटाइन और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों की परीक्षा को लेकर महकमे ने बड़ा फैसला किया है. इसके तहत अब छात्रों को पिछले सत्र की परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल ग्रेड दिए जाएंगे.
गौर हो कि लॉकडाउन के चलते कई छात्र परीक्षाओं में हिस्सा नहीं ले सके. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग ने अब नया निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य के होम क्वारंटाइन और कंटेनमेंट जोन के छात्रों को परीक्षाएं न दे पाने के कारण जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसके लिए शिक्षा विभाग सीबीएसई के फैसले को अपना रहा है.