उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जी की 150वीं जयतीं के उपलक्ष्य में सालभर होंगे कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट - Uttarakhand News

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने वार्षिक कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, वृद्ध पड़ोसियों और दिव्यांगों की मदद के साथ ही अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं

गांधी जी की 150वीं जयंती पर शिक्षा विभाग ने तय किया वार्षिक कार्यक्रम

By

Published : Oct 29, 2019, 10:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के लिए वार्षिक कार्यक्रम तय कर दिया है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम कराए जाने के साथ ही इसकी रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने वार्षिक कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, वृद्ध पड़ोसियों और दिव्यांगों की मदद के साथ ही अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं. इसके लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखे गये हैं. जिसमें कहा गया है कि अक्टूबर 2019 को सामाजिक सेवा माह के रूप में मनाया जाएगा. इसके तहत स्कूलों में स्वच्छता, वृद्धावस्था, विशेष आश्रयों और अनाथालय में भ्रमण कार्यक्रम शामिल होंगे.

पढ़ें-धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, जाम से निपटने में ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने

इसके अलावा आने वाले नवंबर माह में स्वास्थ्य और शारीरिक स्वच्छता पर कार्यक्रम किये जाएंगे. जिसमें पदयात्रा, साइकिल दौड़, सात्विक आहार अभियान, पौष्टिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देना, जंक फूड के विरुद्ध अभियान, योगा, प्राकृतिक देखभाल जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे. दिसंबर 2019 में सांप्रदायिक भावना और समानता पर सर्वधर्म संभाव, प्रार्थना सभा को लेकर कार्यक्रम होंगे, तो वहीं जनवरी 2020 को शांति और अहिंसा के महीने के रूप में मनाते हुए शांति रैलियों, योगा और ध्यान कार्यक्रमों पर जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details