देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के लिए वार्षिक कार्यक्रम तय कर दिया है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम कराए जाने के साथ ही इसकी रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने वार्षिक कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, वृद्ध पड़ोसियों और दिव्यांगों की मदद के साथ ही अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं. इसके लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखे गये हैं. जिसमें कहा गया है कि अक्टूबर 2019 को सामाजिक सेवा माह के रूप में मनाया जाएगा. इसके तहत स्कूलों में स्वच्छता, वृद्धावस्था, विशेष आश्रयों और अनाथालय में भ्रमण कार्यक्रम शामिल होंगे.