उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता इंतजाम, शिक्षा विभाग ने कसी कमर

बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है.परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए विभाग ने खाका तैयार कर रहा है.

dehradun
नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता बंदोबस्त

By

Published : Feb 16, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 2:01 PM IST

देहरादून:प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा महकमा ने खास बंदोबस्त किए हैं. राज्य में परीक्षा केंद्रों को विशेष निगरानी में रखने के लिए कई स्तर पर टीमों की तैनाती की जा रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्तों की तैनाती भी की जा रही है.

नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता बंदोबस्त

इस बार शिक्षा महकमा पारदर्शी परीक्षाओं के लिए ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है. महकमे ने न केवल कंट्रोल रूम बल्कि विभिन्न स्तरों पर सचल दस्तों की भी तैनाती करने के निर्देश दिए हैं. इसमें प्रत्येक जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. इसके अलावा दोनों मंडलों में अपर निदेशक कार्यालय और निदेशालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीनियर सिटीजन को नहीं काटने होंगे थानों के चक्कर, शिकायत दर्ज कराने के लिए डायल करें ये नंबर

वहीं, परीक्षा की पूरी डिटेल इन कंट्रोल रूम के पास मौजूद रहेगी. उध,र सचल दस्तों की तैनाती भी विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पर की जाएगी. विद्यालयों में आंतरिक सचल दस्ते स्थापित किए जाएंगे और जिला स्तर पर भी एक टीम इसके लिए मौजूद रहेगी. इसी तरह मंडल और राज्य स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है.

शिक्षा निदेशक आर के कुंवर का कहना है कि पारदर्शी और नकल विन परीक्षाओं के लिए शिक्षा महकमा सर्तकता से काम कर रहा है और अधिकारियों को इसके लिए सख्ती से निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Last Updated : Feb 16, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details