देहरादून:प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा महकमा ने खास बंदोबस्त किए हैं. राज्य में परीक्षा केंद्रों को विशेष निगरानी में रखने के लिए कई स्तर पर टीमों की तैनाती की जा रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्तों की तैनाती भी की जा रही है.
इस बार शिक्षा महकमा पारदर्शी परीक्षाओं के लिए ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है. महकमे ने न केवल कंट्रोल रूम बल्कि विभिन्न स्तरों पर सचल दस्तों की भी तैनाती करने के निर्देश दिए हैं. इसमें प्रत्येक जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. इसके अलावा दोनों मंडलों में अपर निदेशक कार्यालय और निदेशालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.