उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल पर पाबंदी, आदेश जारी

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तराखंड में अब शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर पाएंगे.

education department officials strike
हड़ताल

By

Published : Mar 22, 2021, 7:50 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में अगले छह महीने तकशिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं के अनुरक्षण अधिनियम 1966 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से जारी आदेश.

बता दें कि विद्यालयी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के अक्सर हड़ताल पर चले जाने के चलते छात्रों और अभिभावकों से जुड़े कई कार्य प्रभावित हो जाते हैं. जिसे देखते हुए लोकहित में राज्यपाल की ओर से यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःविश्व जल दिवस पर PM मोदी ने टिहरी के अरविंद से की बातचीत, साझा किए अनुभव

वहीं, इस आदेश के तहत विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के अधिकारी और कर्मचारियों भी शामिल हैं. जो हड़ताल से दूर रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि अब छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details