देहरादून:आगामी बोर्ड एग्जाम को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 2 नवंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं. हालांकि स्कूलों में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते बेहद कम संख्या में ही छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं.
उत्तराखंड बोर्ड एग्जामः शिक्षा विभाग ने किए कई बड़े बदलाव, पढ़ें पूरी खबर - uttarakhand board exam date
उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन से लेकर पत्र जमा करने की तिथियों में बड़े बदलाव किए हैं.
uttarakhand education
इसे देखते हुए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर के प्रस्ताव के बाद राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में बदलाव कर दिया है. ये आदेश सोमवार को शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दिए हैं.
बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में बदलाव
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है.
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर एक दिसंबर कर दिया गया है.
- विद्यालयों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है.
- खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है.
- मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है.