देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) से ठीक पहले जिन शिक्षा विभाग के तबादलों पर विवाद हुआ अब उन्हीं तबादलों को विभाग ने हरी झंडी दे दी गई. शासन की तरफ से शिक्षा विभाग को इसके मद्देनजर बकायदा आदेश जारी करते हुए शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक को हटाने के लिए भी कहा गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में 600 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले (More than 600 teachers transferred in uttarakhand) चुनावी आचार संहिता से ठीक पहले किए गए तो उस दौरान इस पर खूब विवाद हुआ था. विपक्ष ने इन तबादलों को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया तो स्थानांतरण में जिन शिक्षकों के नाम सूची में आए उस पर भी कई सवाल खड़े किए. उस दौरान शिक्षकों के ताबड़तोड़ तबादलों ने शिक्षा महकमे में भी हड़कंप मचा रखा था. हालांकि, इसके बाद इन तबादलों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब एक बार फिर धामी सरकार के सत्ता में लौटने के करीब 2 महीने बाद इन्हीं तबादलों को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है.