देहरादून: कुछ समय पहले शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया था. इस फैसले के तहत अंग्रेजी में विज्ञान की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में कराई जानी थी. अब शिक्षा विभाग ने इस मामले में यू-टर्न (U turn of Uttarakhand Education Department) ले लिया है. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई को अंग्रेजी में ही कराए जाने की बाध्यता (compulsion of English in the study of science is over) को खत्म कर दी है.
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी (Education Director General Banshidhar Tiwari) ने सभी सीईओ को नई व्यवस्था लागू करने के आदेश दे दिए हैं. बकौल तिवारी, शासन से भी इसकी औपचारिक अनुमति ली जा रही है. कक्षा तीन से अंग्रेजी में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने का फैसला कुछ जल्दबाजी भरा भी रहा. सरकारी स्कूलों में पहली, दूसरी और कक्षा में भाषाई रूप से अपेक्षाकृत कमजोर रहने वाले छात्र-छात्रों पर अंग्रेजी का एकाएक बड़ा बोझ आ गया. शिक्षक भी इसे लेकर काफी असहज थे. विभिन्न स्तर पर यह मुद्दा उठने पर शिक्षा विभाग ने फीडबैक जुटाया. इसमें भी पाया गया कि विज्ञान को अंग्रेजी में पढ़ाने से व्यवहारिक कठिनाइयां आ रही हैं.
पढ़ें-आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी होंगे शामिल