एलटी पद पर नियुक्ति नहीं देने वालों को अल्टीमेटम देहरादून: उत्तराखंड में पिछले लंबे समय तक विवादों में रही एलटी की भर्ती एक और कारण से चर्चाओं में आ गई है. दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से इस भर्ती को क्लीन चिट मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए थे, लेकिन, अब ऐसे कई चयनित अभ्यर्थी हैं जो नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी नियुक्ति के लिए नियुक्ति स्थल नहीं जा रहे हैं. लिहाजा अब शिक्षा विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अल्टीमेटम दे दिया है.
उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों के नियुक्ति नहीं लेने की स्थिति में उनके नियुक्ति पत्र को कैंसिल करने का इरादा बना लिया है. दरअसल, शिक्षा विभाग की तरफ से करीब 1500 सहायक अध्यापक के तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए थे. जिनमें से कई अभ्यर्थी नियुक्ति देने के लिए विद्यालयों में नहीं पहुंच रहे. ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब इन अभ्यर्थियों को 8 मई तक का समय दे दिया है, जो अभ्यर्थी 8 मई तक नियुक्ति स्थल पर ज्वाइंनिग नहीं देता है ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र कैंसिल हो सकते हैं. बता दें सहायक अध्यापक पद पर भर्ती प्रक्रिया काफी लंबे समय तक चली थी. विवादों में रहने के बाद इस भर्ती की जांच भी की गई थी.
पढ़ें-देहरादून में 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड' का आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत
उत्तराखंड विभिन्न भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद LT की भर्ती पर भी खतरा मंडराने लगा था. परिणाम निकलने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं दी जा रही थी. ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तमाम दूसरी भर्तियों के साथ सहायक अध्यापक कि इस भर्ती की भी जांच की जिसमें इस भर्ती के पूरी तरह से पारदर्शी और सही पाए जाने के बाद आयोग ने इसे हरी झंडी दी थी. बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर करीब डेढ़ हजार भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे थे. इसमें अधिकतर अभ्यर्थियों ने तय स्थलों पर ज्वाइनिंग दे दी है, लेकिन, अभी ऐसे कई अभ्यर्थी है जिन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी है.
पढ़ें-King Charles III ताजपोशी : ब्रिटेन के शाही परिवार का मसूरी से है खास नाता, 'राजा' की ताजपोशी पर भेजा गया बधाई संदेश
बताया जा रहा है कि इसमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हो सकते हैं जो दूसरी परीक्षाओं में चयनित हो गए हो. इसलिए वह सहायक अध्यापक के पद पर ज्वाइनिंग नहीं ले रहे हैं. उधर अधिकतर ज्वाइनिंग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को लेकर यह भी माना जा रहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जो दुर्गम में पोस्टिंग मिलने के चलते खुद को वहां पर तैनाती के रूप में नहीं जाना चाहते. ऐसे अभ्यर्थी भी ज्वाइनिंग नहीं ले रहे. इस मामले में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी कहते हैं ऐसे अभ्यर्थियों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. 8 मई तक ऐसे सभी अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग देने के लिए भी कह दिया गया है. इसके बावजूद भी जो अभ्यर्थी ज्वाइनिंग नहीं देता है तो यह माना जाएगा कि ऐसे अभ्यर्थी इस नियुक्ति को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. लिहाजा ऐसे नियुक्ति पत्र रद्द किए जा सकते हैं.