ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में फर्जी तरीके से चलाए जा रहे एक स्कूल पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग ने इसे बंद कराने के लिए लिए नोटिस जारी किया है. जानकारी के अनुसार मामला आनंदमयी स्कूल का है.
आरोप है कि इस स्कूल प्रबंधन द्वारा एक ही मान्यता पर दो अलग-अलग जगह पर स्कूल संचालित किए जा रहे थे, जिसमें एक रायवाला के गौहरीमाफी में, जबकि दूसरा देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर स्कूल संचालित हो रहा है. इसके अलावा गौहरीमाफी स्थित स्कूल ने आरटीई के तहत मान्यता भी नहीं ली है, जिसके चलते यहां गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है.
शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर संचालित आनंदमयी स्कूल की जूनियर विंग को बंद कराने आदेश जारी किए है. इस आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन ने इस ब्रांच के बच्चों को गौहरीमाफी स्थित विद्यालय में शिफ्ट किए जाने की बात कही है.