उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्डः बनाए गए 225 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र, तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

उत्तराखंड शिक्षा विभाग बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में जुट गया है. महकमा परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न केंद्रों और तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.

By

Published : Feb 12, 2020, 11:51 PM IST

dehradun
बोर्ड एग्जाम की तैयारियों

देहरादून:उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. 2 मार्च से 25 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम होने हैं. जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 2 लाख 71 हजार 690 छात्र छात्राएं शामिल होंगे. इंटरमीडिएट में एक लाख 50 हजार 394 छात्र है तो हाई स्कूल में एक लाख 21 हजार 2 सौ 96 बच्चे परीक्षा देंगे.

इस बार कुल 1324 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 225 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य करेगा और इस बार परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

ये भी पढ़े:यूपी सीएम योगी के पिता से मिलने पहुंचे सीएम रावत, जाना हाल-चाल

शिक्षा विभाग परीक्षाओं को लेकर बेहद गंभीरता से तैयारियों में जुटा है. परीक्षा में अब महज 15 दिन का समय बचा है. ऐसे में विभाग छात्रों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी परीक्षा कराने के काम में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details