उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: ED ने मामले में अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज की करोड़ों की संपत्ति को किया अटैच - Scholarship Scam

उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करोड़ों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है.जबकि जांच में ये बात सामने आई थी कि अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिकों ने छात्रवृत्ति की राशि से काफी संपत्ति की खरीद की थी. फिलहाल ईडी मामले में जांच के साथ कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 1:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग संस्थानों की करोड़ों की संपत्ति को अटैच किया है. मामले में अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज रुड़की ने छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है. ईडी ने आरती चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट की 5.06 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है. साथ ही बिमल दास जैन एजुकेशनल ट्रस्ट की 5.62 संपत्ति अटैच किया है. वहीं साल 2012 से 2015 तक शिक्षण संस्थानों द्वारा एससी/एसटी छात्रों के फर्जी एडमिशन दिखाकर छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया गया था.

बता दें कि साल 2012 से 2015 तक निजी शिक्षा संस्थानों द्वारा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छात्रवृत्ति की रकम में घोटाला कर आपस में बांटी गई थी. शुरुआत में यह घोटाला 200 करोड़ रुपए से अधिक का बताया जा रहा था. जिस पर एसआईटी ने जांच की तो 100 से भी अधिक मुकदमे शिक्षण संस्थानों के मालिक और अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किए गए. मामले में एसआईटी पिछले दिनों चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.
पढ़ें-सरेआम हाथ में पिस्टल लहरा रहा था युवक, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

बीते साल मामले में ईडी ने भी जांच शुरू की थी और ईडी ने 50 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेजा था. जो शिक्षण संस्थान देहरादून,हरिद्वार,रुड़की,सहारनपुर (यूपी), हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में थे. जानकारी के अनुसार अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिकों ने छात्रवृत्ति की रकम से बहुत सी संपत्ति खरीदी थी. इसके अलावा काफी कैश भी निकाला था. ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक तीन कॉलेजों की करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की गई है. जल्द ही कुछ और कॉलेजों पर गाज गिर सकती है.

जानिए क्या है पूरा मामला:प्रदेश में समाज कल्याण विभाग से SC/ST छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में बड़ा घपला सामने आया था. पूरे मामले में कॉलेजों की मिलीभगत से अपात्र लोगों को छात्रवृत्ति बांटी गई थी. जिसमें उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों के भी कई शिक्षण संस्थान शामिल थे. जांच में सामने आया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड के कई शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों से अधिक की रकम डकारी है. मामले में पूर्व में एसआईटी समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारियों सहित अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही घोटाले में उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों के भी कई शिक्षण संस्थानों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

Last Updated : Apr 29, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details