उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सदन में रखी गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, प्रकाश पंत ने बताया लाभकारी - उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, कृषि, बागवानी, पशुपालन, खनन, निर्माण, व्यापार, होटल व रेस्टोरेंट तथा सेवा क्षेत्रों को लेकर तैयार किया गया है.

vidhan sabha

By

Published : Feb 13, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 की रिपोर्ट रखी गयी. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से राज्य में अध्ययन करने वाले बुद्धिजीवियों, नीति-निर्माताओं को मदद मिल सकेगी. वित्त मंत्री प्रकाश पंत के अनुसार इससे राज्य की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, कृषि, बागवानी, पशुपालन, खनन, निर्माण, व्यापार, होटल व रेस्टोरेंट तथा सेवा क्षेत्रों को लेकर तैयार किया गया है. वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि प्रदेश में इन क्षेत्रों के उत्पादन में उतार-चढ़ाव के कारण अर्थव्यवस्था पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है. सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सभ्यता, विरासत, व्यापार, उदारीकरण और अन्य उपायों से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. साथ ही इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले लगभग 2 सालों में कई जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा किया है. केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details