उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर महसूस किए गए भूकंप के झटके - Uttarakhand news
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तराखंड में शुक्रवार शाम तकरीबन 5.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नही हुआ.
देहरादून: राजधानी दून और हिमाचल से सटे शहरों सहित दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश रहा. साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 190 किमी भीतर था. भूकंप शुक्रवार शाम करीब 5.10 बजे आया. भूकंप का केंद्र काबुल से 245 किमी दूर बताया जा रहा है. गौर हो कि भूकंप के झटके कितने तेज थे. इस भूकंप दौरान पंखे आदि तेजी से हिलते हुए दिखाई दिए. हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल की हानि की खबर नहीं है.