देहरादून:उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. देहरादून और उधम सिंह नगर के काशीपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकले. भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल आंकी गई.
नेपाल था भूकंप का केंद्र: भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. जिसका असर भारत के कई देश हिस्सों में देखा गया. उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंह नगर के काशीपुर, चमोली के जोशीमठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने का समय दोपहर करीब 2.30 बजे बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Rishabh Pant Accident: हादसा स्थल नारसन से हरिद्वार तक हैं 8 ब्लैक स्पॉट, सरकार को सौंपी ऑडिट रिपोर्ट