देहरादूनःउत्तराखंड में अब स्कूलों के स्ट्रक्चर में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत स्कूल भवनों को अब भूकंप और तमाम आपदाओं के लिहाज से सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार भूकंप रोधी स्कूल भवनों को लेकर निर्माण करने की मंजूरी भी दे चुकी है.
भूकंप के खतरे के लिहाज से उत्तराखंड जोन 5 में आता है. यानी राज्य में बड़े भूकंप का खतरा हर पल मंडरा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों के निर्माण को लेकर नई तकनीक को अपनाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब स्कूलों को बेहद हल्के स्ट्रक्चर में तैयार किया जाएगा, ताकि भूकंप के हालात में ज्यादा नुकसान न हो.