उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में स्कूलों के स्ट्रक्चर में होगा बदलाव, अब हाईटेक तकनीकी से बनेंगे भूकंप रोधी भवन

उत्तराखंड में स्कूलों के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा. राज्य के स्कूल की इमारतें अब भूकंप रोधी होंगी.

उत्तराखंड में बनेंगे भूकंप रोधी स्कूल भवन
उत्तराखंड में बनेंगे भूकंप रोधी स्कूल भवन

By

Published : Jan 23, 2020, 12:03 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में अब स्कूलों के स्ट्रक्चर में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत स्कूल भवनों को अब भूकंप और तमाम आपदाओं के लिहाज से सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार भूकंप रोधी स्कूल भवनों को लेकर निर्माण करने की मंजूरी भी दे चुकी है.

उत्तराखंड में बनेंगे भूकंप रोधी स्कूल भवन

भूकंप के खतरे के लिहाज से उत्तराखंड जोन 5 में आता है. यानी राज्य में बड़े भूकंप का खतरा हर पल मंडरा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों के निर्माण को लेकर नई तकनीक को अपनाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब स्कूलों को बेहद हल्के स्ट्रक्चर में तैयार किया जाएगा, ताकि भूकंप के हालात में ज्यादा नुकसान न हो.

बता दें कि हाल ही में आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सर्वे के आधार पर यह पाया था कि प्रदेश के 60 फीसदी स्कूल भूकंप को झेलने की हालात में नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः सौर ऊर्जा की ओर प्रदेश ने बढ़ाया एक और कदम, CM ने किया रूफ टॉप पोर्टल का शुभारंभ

राज्य के यह 60 फीसदी स्कूल 7 तीव्रता से ज्यादा के भूकंप को नहीं सह सकते, जिसके लिए आपदा प्रबंधन ने इन स्कूलों की हालात सुधारने में सैकड़ों करोड़ रुपए के बजट की जरूरत भी बताई थी. ऐसे में अब राज्य सरकार ने हल्के स्ट्रक्चर वाले स्कूलों को बनाने की मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details