उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीपोखरी: धान की फसल में नहीं आई बालियां, कृषि केंद्र पर उठने लगे सवाल

डोईवाला के रानीपोखरी में एक किसान की धान की फसल में अब तक बालियां ही नहीं आई. जबकि, दूसरे किसानों की धान की फसल पक कर तैयार है.

earrings-did-not-come-in-the-farmers-paddy-crop-in-ranipokhari
किसान की धान की फसल में नहीं आई बालियां

By

Published : Oct 2, 2020, 9:12 PM IST

डोईवाला:रानीपोखरी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो गई है, मगर हैरानी इस बात की है कि एक किसान के खेत मे अभी तक धान में बालियां ही नहीं आई हैं. जबकि, किसान ने समय पर ही धान की रोपाई की थी. किसान का कहना है कि उन्होंने डोईवाला ब्लॉक के कृषि केंद्र से बीज लिया था. जिसे उन्होंने 9 बीघा खेत डाला था.

किसान केवल सिंह पुंडीर ने बताया कि मौसम के अनुसार सही समय पर उन्होंने धान की रोपाई की थी. लेकिन, सभी किसानों की ज्यादातर धान की फसल पककर तैयार हैं. मगर, उनके खेत में अभी तक धान में बालियां ही नहीं आई हैं. जबकि, उन्होंने खेत में महंगा बीज और दवाई खेत डाली थी. किसानों का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा दिए गए बीज में ही कुछ गड़बड़ थी. जिसके कारण धान में बालियां ही नहीं आई हैं. किसान का कहना है कि लाखों रुपए लगाने के बाद भी उन्हें फसल के नाम पर कुछ हासिल नहीं हुआ है.

धान की फसल में नहीं आई बालियां.

पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

वहीं, मामले में किसान संगठन से जुड़े अनूप चौहान ने बताया कि कृषि विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में देखने नहीं आते और शिकायत करने के बावजूद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. खेतों में लाखों रुपए लगाने के बाद और मेहनत करने के बावजूद भी किसानों के हाथ खाली हैं.

पढ़ें-जल्द होगा सौंग और जमरानी परियोजना का शिलान्यास, केंद्र से मिलेगा बजट

वहींं, कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. वे अपने क्षेत्र के अधिकारियों को भेजकर किसान से बात करेंगी. साथ ही धान की फसल में बालियां न आने की वजह पता लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details