ऋषिकेशःचाइनीज मांझा इंसानों के साथ-साथ बेजुबान पक्षियों के लिए भी घातक साबित होता जा रहा है. बेजुबान पक्षी इस मांझे में फंसकर घायल हो जाते हैं या फिर मर जाते हैं. हरिद्वार दून मार्ग पर रायवाला के समीप एक बाज चायनीज मांझे में फंस गया. बाद में वन कर्मियों की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया.
बाज चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घंटों यूकेलिप्टिस के पेड़ पर लटका रहा. पेड़ पर फड़फड़ा रहे इस पक्षी को देखकर कई लोग वहां एकत्र हो गए. स्थानीय होटल वालों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी, जिसके बाद वन दरोगा मनोज चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पक्षी को पेड़ से उतारने का प्रयास करने लगे.
यह भी पढ़ेंःचीन सीमा से जुड़ा भारतीय सेना का संपर्क, 10 दिन में तैयार हुआ बैली ब्रिज