देहरादून: लोगों की सुविधा को देखते हुए राजधानी देहरादून में एक अगस्त से ई-तहसील शुरू की जाएगी. ई-तहसील शुरू करने से पहले 20 जुलाई से इसका ट्रायल किया जाएगा. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद विभाग का कामकाज तो आसान होगा ही, साथ ही लोगों को घर बैठे अपनी फाइलों के स्टेटस की जानकारी भी मिल सकेगी.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की मानें तो इस व्यवस्था से लोगों को अपनी फाइलों और शिकायतों के निस्तारण के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. लोगों को घर बैठै ही फाइलों और कामों के स्टेट्स की जानकारी मिल सकेगी. ई-तहसील के जरिए तहसील कोर्ट में चलने वाले मामलों का स्टेटस भी पता चल सकेगा. इससे लोगों को घर बैठे अपने मामले में सुनवाई के लिए मिलने वाली तारीख की जानकारी भी मिल जाएगी.
पढ़ें-मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बढ़े 'कदम', युवाओं की क्षमता परखने में जुटे अधिकारी
ई-तहसील से कलेक्ट्रेट और तहसील में कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी स्मार्ट हो जाएगा. इससे विभागीय कर्मचारियों में काम पर फोकस बढ़ेगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्ट्रेट को 24 जून से ही ई-कलेक्ट्रेट के तरीकों से काम करना होगा.