उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई-रिक्शा संचालकों की मांगों का कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया समर्थन - ई-रिक्शा प्रतिबंध

कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ई-रिक्शा संचालकों की मांगों को जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पिछली बैठक में ई रिक्शा संचालकों को राहत देने का आश्वासन दिया था. वहीं, अब मंगलवार को संघर्ष समिति उनसे वार्ता कर नतीजा पूछेगी.

ई-रिक्शा संचालकों की मांगों का कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया समर्थन

By

Published : Nov 10, 2019, 8:10 PM IST

देहरादूनः ई-रिक्शा संचालकों की मांगों को लेकर प्रेस क्लब में हुई आम सभा में प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने समर्थन का ऐलान किया है. वहीं, ई-रिक्शा संचालकों की मांगों को लेकर इसी महीने के अंतिम सप्ताह में देहरादून में एक रैली का आयोजन किया जाएगा.

ई-रिक्शा संचालकों की मांगों का कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया समर्थन

इस मौके पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ई-रिक्शा संचालकों की मांगों को जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पिछली बैठक में ई रिक्शा संचालकों को राहत देने का आश्वासन दिया था. वहीं, अब मंगलवार को संघर्ष समिति उनसे वार्ता कर नतीजा पूछेगी.

ये भी पढ़ेंःसीएम त्रिवेंद्र ने तोड़ी 18 सालों से चली आ रही परंपरा, आंदोलनकारियों ने बताया शहीदों का अपमान

धस्माना ने कहा कि अगर इस मामले में रिक्शा संचालकों को राहत नहीं मिली तो फिर एक लंबा आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से पुलिस प्रशासन की अनुशंसा पर त्रिवेंद्र सरकार ने देहरादून में संचालित तीन हजार से ज्यादा ई-रिक्शा के संचालन को मुख्य मार्गों पर प्रतिबंधित कर दिया था. जिसके चलते रिक्शा चालकों के समक्ष रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया. बहरहाल, संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि नवम्बर के आखिरी सप्ताह में ई-रिक्शा संचालकों द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details