देहरादून:शहर के मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा को हटाये जाने के आदेश के बाद ई-रिक्शा चालक सड़क पर उतर गए हैं. सोमवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया. वहीं, आरटीओ कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सुभाष रोड स्थित अभिषेक टावर के पास बैरिकेड लगाकर रोक दिया.
बता दें कि देहरादून में ई-रिक्शा चालक आरटीओ का घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक मौके पर ही लिया. वहीं इस मामले में सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि नगर में करीब तीन हजार ई-रिक्शा आरटीओ द्वारा पंजीकृत किए गए हैं. जिसके बाद विभाग की जिम्मेदारी होती है कि चालकों को अवगत कराए कि उसे कहां चलना है. अचानक 2 साल बाद ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए ई-रिक्शा को मुख्य मार्गों से हटाने का फरमान सुना दिया गया. ऐसे में ई-रिक्शा चालकों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.