देहरादून: पेपरलेस वर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न सरकारी महकमों में ई-ऑफिस स्थापित किया जा चुका है. आईटीडीए (इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) की तरफ से सचिवालय समेत विभिन्न सरकारी निदेशालयों में ई-ऑफिस स्थापित किया जा चुका है. वहीं जल्द ही उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में भी आईटीडीए की ओर से e-office स्थापित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने बताया ई-ऑफिस के शुरू होने से सचिवालय और अन्य कार्यालयों की तर्ज पर पुलिस मुख्यालय में भी पेपरलेस वर्क संभव हो सकेगा. इसके साथ ही मुख्यालय से शासन को फाइल भेजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ई-ऑफिस के शुरू होने से ऑनलाइन माध्यम से ही शासन और पुलिस मुख्यालय के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी. इसके साथ ही फाइलों को ऑनलाइन ट्रैक करने के साथ ही सारा डाटा भी एक क्लिक पर उपलब्ध होगा.